बिहार

रोटरी क्लब ऑफ पटना ने कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम का किया आयोजन

पटना.Desk/ @www.rubarunews.com-रोटरी क्लब ऑफ पटना के द्वारा मनाए जा रहे “रोटरी सेवा सप्ताह” के छठे दिन डी ए वी स्कूल, बिजली बोर्ड कॉलोनी राजबंशी नगर पटना मे लगभग 1000 छात्रों के बीच एक कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ अमित राम ने इस कार्यक्रम का संचालन किए। कार्यक्रम में प्रख्यात चार्टर्ड अकाउंटेंटस श्री सुजीत सिन्हा द्वारा छात्रों को उनके कैरियर से संबंधित काफी जानकारी उपलब्ध कराई गई एवं छात्र अपना कैरियर कैसे बेहतरीन बना सकते हैं इनकी भी जानकारी दी गई। मोटिवेशनल गुरु श्री दिनेश कुमार द्वारा छात्रों को बेहतरीन कैरियर के लिए काफी उत्साहित किया गया एवं छात्र अपने कैरियर में कुछ अच्छा कैसे कर सकते हैं इसकी जानकारी दी गई वही लिम्का बुक में अपना नाम दर्ज कराने वाले प्रख्यात गणितज्ञ श्री किसलय शर्मा ने भी छात्रों को गणित एवं स्कॉलरशिप से संबंधित बृहद जानकारी उपलब्ध कराएं। इस कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. एम के दास का सहयोग काफी अच्छा रहा और रोटरी क्लब आफ पटना द्वारा इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए रोटरी क्लब आफ पटना को बधाई भी दिए तथा प्रत्येक माह इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए अपनी सहमति भी प्रदान किए। अंत में क्लब के सचिव अजीत कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
इस मौके पर क्लब के कोषाध्यक्ष अंजू शर्मा पूर्व अध्यक्ष सी बी शर्मा रमेश चंद्र अनूप पालित आदि उपलब्ध रहे।रोटरी पटना की अध्यक्षा श्रीमती प्रियका कुमार ने बताया कि छात्र हमारा भविष्य हैं। उनका करियर कैसे ऊंचाई पे आए ,इसकी गाइडेंस दी गई।रोटरी पटना इस तरह का कैरियर काउंसलिंग अभियान कई बार कराएगा।