ताजातरीनराजस्थान

रोटरी क्लब ने महारानी स्कूल में एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत लगाया शिविर

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> शहर के महारानी बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय रोटरी क्लब द्वारा चलाए जा रहे एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजू गुप्ता के मुख्यातिथ्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओम गोस्वामी की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटरी क्लब अध्यक्ष महेश पाटौदी व सचिव सुरेश जागेटिया भी मंचासीन रहे।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर इदरीश बोहरा ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए क्लब द्वारा की जा रही सामाजिक सरोकारों की जानकारी दी। डॉ. अंज गुप्ता ने बालिकाओं को एनीमिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सभी बालिकाओं को आयरन युक्त पौष्टिक आहार लेना चाहिए जिससे बालिकाओं के शरीर में होने वाली खून की कमी पूरी होती है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को माहवारी के समय अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान डॉ. हिना अगवान, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षक राज बहादुर, पूर्व सहायक प्रांतपाल लक्ष्मी चंद गुप्ता, चंद्रप्रकाश सेठी, सत्यनारायण सारस्वत, नारायण झंवर ने भी अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं के खून की जांच की गई और निशुल्क दवाई वितरित की गई। अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । प्रधानाचार्य कनक शर्मा ने आभार जताया एवं संचालन व्याख्याता भूपेंद्र शर्मा ने किया।