2 आरोपियों पर ईनाम घोषित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन द्वारा मप्र पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक 80-बी(1) में प्रदत्त शक्तियो का उपयोग करते हुए 2 आरोपियों पर 2-2 हजार का रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश के अनुसार फरार आरोपी रोहित पुत्र विक्रम मराठा एवं सोनू पुत्र चिन्टू मराठा निवासीगण कत्था फैक्ट्री के पास गोपालपुरा शारंगपुर जिला राजगढ पर 2-2 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। उक्त आरोपियों पर थाना बडौदा में धारा 137(2) बीएनएस एवं इजाफा धारा 70(2),61(2), बीएनएस एवं 5(जी)/6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 67/25 पंजीबद्ध है।