ताजातरीनराजस्थान

अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं की समीक्षा, नए विकास कार्यों को मिली मंजूरी

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-प्रधानमंत्री के अल्पसंख्यक कल्याणार्थ 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुश्री नाहिद ने बैठक में जानकारी दी कि सभी विभाग आवंटित लक्ष्यों का 15 प्रतिशत अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए लक्षित करते हुए कार्य करें।
प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम की जिला स्तरीय समिति ही प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) की जिला स्तरीय समिति है, इसलिए आज की बैठक में पीएमजेवीके के अंतर्गत कोटा संसदीय क्षेत्र के बूंदी जिले में चिन्हित डोरा कलस्टर और खेरूणा कलस्टर में विकास कार्यों के प्रस्तावों पर भी अनुमोदन किया गया।
बैठक में समग्र शिक्षा अभियान, पंचायती राज विभाग, जिला परिषद, खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र, आरएसआरडीसी कोटा एवं पीडब्ल्यूडी से प्राप्त विकास प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।