मुख्य अभियंता द्वारा जल जीवन मिशन की समीक्षा
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग ग्वालियर परिक्षेत्र ग्वालियर द्वारा जल जीवन मिशन के कार्य एवं जल गुणवत्ता परीक्षण एवं प्रयोगशाला का निरीक्षण किया गया। उन्होने जल जीवन मिशन अन्तर्गत प्रगतिरत योजनाओं की समीक्षा की तथा सभी कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाये एवं थर्ड पार्टी इन्सपेक्शन ऐजेन्सी अपना कार्य पूर्ण निष्ठा से करें। क्षेत्र परीक्षण किट के द्वारा जल गुणवत्ता परीक्षण को आईएमआईएस पर दर्ज करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन को पूर्णतः सफल बनाने हेतु सभी को मिशन मोड में रहकर कार्य करना है। किसी भी कार्य में लापरवाही न बरती जायें। उन्होने विभागीय अमले के साथ-साथ ठेकेदारों के साथ भी बैठक कर ग्रामवासियों के लिये संतुष्टिपूर्वक कार्य करने एवं ग्राम में अन्तिम घर तक पर्याप्त पानी पहुंचाने के निर्देश दिये। सहायक गतिविधि के अन्तर्गत आईएसए एवं जिला सलाहकार के कार्यो की समीक्षा की, ग्राम पेयजल उपभोक्ता समितियों को सशक्त बनाने हेतु कई उपयोगी सुझाव एवं निर्देश दिये।
उन्होने प्रयोगशाला का भ्रमण कर जल परीक्षण कार्य एवं प्रयोगशाला से संबंधित सभी दस्तावेजों का अवलोकन किया गया। समीक्षा बैठक में कार्यपालन यंत्री बीएस अचाले लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग श्योपुर, सहायक यंत्री आरपी वर्मा, जिला सलाहकार श्रीमती आराधना पाराशर, थर्ड पार्टी इन्सपेक्शन ऐजेन्सी से विपूल शर्मा, आईएसए टीम लीडर मनीश मीणा आदि उपस्थित रहें।