एसडीआरएफ के तहत संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी जिले में एसडीआरएफ नोर्म्स के तहत संचालित मरम्मत एवं स्वीकृत कार्यों की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि एसडीआरएफ नोर्म्स के तहत स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाकर अतिशीघ्र बिल भिजवाएं। उन्होंने विभागवार बिल भिजवाने की समय सीमा निर्धारित की। सभी ब्लॉकों पर संबंधित सीडीपीओ, सीबीईओ के साथ विकास अधिकारी नियमित रूप से एसडीआरएफ कार्यों की समीक्षात्मक बैठकों का आयोजन करावें, ताकि कार्यों में गुणवत्ता व निर्धारित समय सीमा में मरम्मत कार्य में प्रगति लाई जा सकें। अप्रारंभ कार्य को तत्काल प्रारंभ करवाएं। नियमित रूप से निरीक्षण भी करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि मरम्मत कार्यों के उपरांत भिजवाई जाने वाली रिपोर्ट में इस बात का ध्यान रखें कि वास्तविक कार्य और ऑनलाइन फीडिंग किए गए कार्यों में अंतर नहीं आए। जिन कार्यों की टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, उन्हें शीघ्र कार्यादेश जारी कर शुरू करवाया जावें।
उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग विशेष प्रयास करते हुए समय से कार्य पूर्ण करवाएं। उन्होंने कहा कि कार्यों में गुणवत्ता के साथ समझौता करने पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एमपी, एमएलए कोष के लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि पूर्ण हो चुके कार्यों की सीसी व यूसीसी तत्काल भिजवाएं। इसमें लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जावें। श्मशान विकास के कार्यों में चबूतरा, वृक्षारोपण, समतलीकरण, टीनशेड निर्माण के कार्य ही स्वीकृत किए जाएं। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिन लाभार्थियों को प्रथम किश्त जारी की जा चुकी हैं, उनका प्रथम स्तर का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करवाकर द्वितीय किश्त जारी की जावें। स्वामित्व योजना के तहत निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रयास किए जाएं।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, उप निदेशक आईसीडीएस ऋचा चतुर्वेदी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कुंज बिहारी भारद्वाज, सभी ब्लॉक विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
