कदवाल नदी में डूबे युवक का रेस्क्यू टीम ने शव निकाला
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- गत रात्रि को गोरस-श्यामपुर मार्ग पर स्थित कदवाल नदी में डूबे 35 वर्षीय पनवाडा निवासी युवक स्व. श्री राणा बंजारा का शव एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम द्वारा बरामद करते हुए निकाला गया और तहसीलदार एवं पुलिस ने मृतक के शव को शव वाहन के माध्यम से उसके गृह ग्राम पनवाडा पहुंचाने की व्यवस्था की गई।
उक्त संबंध में तहसीलदार सुश्री रोशनी शेख ने बताया कि वे रात को ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई थी तथा एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद थी, टीम द्वारा युवक को रेस्क्यू करने के लिए अभियान चलाया गया, जिसके तहत सुबह युवक का शव थोडी दूर पर बरामद किया गया। उक्त शव को शव वाहन के माध्यम से परिजनो के साथ पनवाडा भेजा गया।
उन्होने कहा कि इस संबंध में कतिपय न्यूज पोर्टल (www.rubarunews.com नही है) द्वारा भ्रामक जानकारी डालकर प्रशासन की छवि को धूमिल करने का कृत्य किया गया है। जबकि सत्य यह है कि रात को वे स्वयं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई थी और एसडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पर आ गई थी। एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू करते हुए सुबह घटना स्थल से थोडी दूर आगे पानी में युवक का शव बरामद किया गया, चूकि नदी में आगे की ओर रास्ता नही था एवं बीच-बीच में पानी के टापू बने हुए है, और पथरीली नदी होने से शव को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत तत्काल शव वाहन तक लाया गया और परिजनों की मौजूदगी में शव वाहन के साथ मृतक के शव को उसके गृह ग्राम पनवाडा भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। इस दौरान वे स्वयं भी मौजूद रही और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहें।
एसडीएम मनोज गढवाल ने बताया कि पनवाडा निवासी स्व. श्री राणा बंजारा श्यामपुर-गोरस मार्ग स्थित कदवाल नदी में नहाने के दौरान बहाव में बह गया था, जिसकी सूचना पर तत्काल ही तहसीलदार एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी।