ताजातरीनराजस्थान

राज्य स्तर पर वन्य प्राणी मित्र पुरस्कार से सम्मानित हुए रेस्क्यू एक्सपर्ट मीणा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>  प्रभा खेतान फाउंडेशन और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया द्वारा वन्यजीव संरक्षण और मानव-वन्यजीव संघर्ष प्रबंधन में असाधारण योगदान के लिए प्रदान किए जाने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किए गए।
राजस्थान के वन क्षेत्र कर्मचारियों और वालंटियर्स को मछली एवं वन्य प्राणी मित्र पुरस्कार के चौथे संस्करण में मानव -वन्यजीव संघर्ष के असाधारण प्रबंधन के लिएयुधिष्ठिर मीणा और धर्मेन्द्र पानीगर को वन्य प्राणी मित्र पुरस्कार संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। बून्दी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में कार्यरत युधिष्ठिर मीणा द्वारा पिछले 2 वर्षों में करीब 600 सांप, अजगर, मगरमच्छ, चीतल, नीलगाय, बाज, मोर, उल्लू आदि कई वन्य जीवों के सुरक्षित रेस्क्यू कर रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के जंगल में छोड़े हैं। उनके प्रयासों से क्षेत्र में मानव-वन्य जीव संघर्ष को करने में सहायक रहें हैं।