दुकानों पर नाम पट्टिका लगाने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाने का भाकपा द्वारा स्वागत
भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा भाजपा शासित कुछ राज्य सरकारों द्वारा दुकानों पर नाम पट्टिका लगाने के आदेश पर रोक लगाने का स्वागत किया है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव और राज्य सह सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि ” उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकारों ने सांप्रदायिक आधार पर जनता को विभाजित करने और मुसलमानों को आर्थिक संकट ग्रस्त करने की साजिश के तहत तत्संबंधी आदेश जारी किया था ।यह अमानवीय और फासीवादी प्रवृत्ति है।इस आदेश पर रोक लगाने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है।भविष्य में इस तरह की कार्रवाइयों पर रोक लगाने हेतु भी प्रभावी उपाय किए जाना चाहिए। “