ताजातरीनराजस्थान

सड़क से नीचे धंसे हुए सीवरेज चैंबरों की मरम्मत कार्य हुआ शुरू 

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- सीवरेज का कार्य होने के बाद से ही शहर में अनचाही दुर्घटनाओं का कारण बन रहे सड़क से नीचे धंसे और ऊपर उठे हुए सीवर के चैंबरों की सुध लेने का कार्य नगर परिषद द्वारा किया जा रहा है।
नगर परिषद बूंदी द्वारा शहर में सड़क से नीचे धंसे हुए सीवरेज चैंबरों की मरम्मत कर उन्हें सड़क के समतल करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इन चैंबरों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थीं, जिसे ध्यान में रखते हुए नगर परिषद ने यह कदम उठाया है।
इस कार्य की शुरुआत शनिवार को नगर परिषद बूंदी की सभापति सरोज अग्रवाल ने बोहरा मोहल्ला, बालचंद पाड़ा क्षेत्र से की। सभापति ने बताया कि शीघ्र ही बूंदी शहर में सड़क स्तर से नीचे स्थित सभी सीवरेज चैंबरों एवं उनके आसपास बने गड्ढों की मरम्मत कर उन्हें दुरुस्त किया जाएगा, ताकि आमजन को सुरक्षित और सुगम यातायात सुविधा मिल सके। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल के साथ पूर्व पार्षद राजेश शेरगढ़िया एवं मनीष सेन भी मौके पर उपस्थित रहे।