ताजातरीनराजस्थान

जैनम ग्रुप की धार्मिक यात्रा एवं वार्षिक बैठक सम्पन्न

जयपुर.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- आर्यिका श्री सत्यमति एवं हेममति माताजी के आशीर्वाद से जैनम ग्रुप द्वारा रविवार को एकदिवसीय धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा संयोजक लोकेश मंजू चांदवाड व पवन सरोज लुहाड़िया ने बताया कि बस को सरावगी समाज अध्यक्ष संतोष जी पाटनी एवं चातुर्मास संयोजक दीपक जी गंगवाल ने जैन ध्वजा दिखाकर रवाना किया।

यात्रा में सदस्यों ने सांखना, आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज टोंक, आचार्य इंद्रनन्द जी महाराज डिग्गी मालपुरा एवं मौजमाबाद में दर्शन किए। इसी दौरान अग्रवाल जैन मंदिर, डिग्गी मालपुरा में वार्षिक मीटिंग आचार्य इंद्रनन्द जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुई।

मीटिंग में आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया तथा नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। अध्यक्ष सैंकी पापड़ीवाल, मंत्री विपिन गोधा, कोषाध्यक्ष कपिल सोगानी और कार्यकारिणी सदस्य मनीष अजमेरा व गौरव शाह चुने गए।
अंत में ग्रुप संरक्षक मनीष जी पाटनी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि –
“धर्म यात्रा मन की शांति और आत्मशुद्धि का अवसर है। जब संघ मिलकर आगे बढ़ता है, तो सामूहिक पुण्य से जीवन में मंगल का संचार होता है।”
यह जानकारी ग्रुप सदस्य सुशील शाह एवं अंकित बड़जात्या द्वारा दी गई।