ताजातरीनराजस्थान

जे एस जी द्वारा आयोजित धार्मिक शिक्षण शिविर के पोस्टर का विमोचन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जैन सोशल ग्रुप बूंदी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर जयपुर के सहयोग से धार्मिक शिक्षण शिविर लगाया जा रहा है जिसके पोस्टर का विमोचन मुनि श्री 108 अरह सागर जी महाराज, आर्यिका रत्न सत्यमति माताजी,आर्यिका हेम श्री माताजी,ब्रह्मचारी प्रीति दीदी,खंडेलवाल सरावगी समाज अध्यक्ष संतोष पाटनी,मंत्री योगेन्द्र कासलीवाल,जैन सोशल ग्रुप अध्यक्ष योगेश निधि गंगवाल, सचिव दीक्षिता रॉबिन कासलीवाल ,कोषाध्यक्ष वैभव सलोनी जैन ,महिला मंडल अध्यक्ष चंद्रेश छाबड़ा व समाज के अन्य गणमान्य सदस्यों द्वारा किया गया । कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर शिल्पा मोहित जैन,राकेश आलेख शाह ,पीयूष पूजा पाटनी,प्रमोद आशा गंगवाल ने जानकारी दी कि धार्मिक शिविर का आयोजन 20 मई ,मंगलवार से 28 मई, बुधवार के मध्य चौगान जैन मंदिर हॉल मे किया जाएगा। इसमें सांगानेर से पधारे हुए पंडितजी प्रातः सभी को अभिषेक और पूजन की विधि सिखाएंगे और बाद में बच्चों और बड़ो की अलग अलग समय कक्षा संचालित करेंगे ।