ताजातरीनराजस्थान

राष्ट्रीय जागरण दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा का हुआ भव्य स्वागत सत्कार

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्ति कुन्ज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ बूंदी के परिजनों का रथ यात्रा के साथ रविवार को घाट का बराना, लबान ,बड़ा खेड़ा पापड़ी, ढगारिया, बलदेवपुर आदि गांवों में आगमन हुआ। अखण्ड दिव्य ज्योति कलश यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। स्थानीय महिलाओं पुरुषों व युवाओं ने आचार्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा गुरुदेव व माताजी भगवती देवी जी के चित्र स्वरूप प्रतिमाओं और शांतिकुंज से आए हुए ज्योति कलश रथ की पूजा आरती करके भव्य स्वागत सत्कार किया । गायत्री परिजन माता बहनों ने बहुत ही शानदार तरीके से ग्रामीण महिलाओं को प्रभावित कर गायत्री महामंत्र एवं ज्योति कलश की विशेषताओं के बारे में बताया । वर्तमान समय में दूषित वातावरण द्वारा मनुष्य युवा व बुजुर्ग भटक रहे हैं इस भटकाव के वातावरण में गायत्री महामंत्र के द्वारा मनुष्य को जीवन जीने की कला एवं मनुष्य में देवतत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण व परिवर्तन के महान क्षण के साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त करने एवं 2026 में युग परिवर्तन के संकेत के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी । आज रविवार को ज्योति कलश रथ यात्रा शाम के समय लाखेरी में प्रवेश करके गायत्री दीप महायज्ञ करेगी । दिव्य ज्योति कलश यात्रा में श्री चंद्र मोहन सिंह जी गौड़, श्री छीतर लाल जी गुप्ता, ओंकार लाल जी फौजी, पवन कुमार अग्रवाल, कैलाश वती अंजू मीणा ,शारदा काबरा, उमा मेवाड़ा व स्थानीय परिजनों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की।