ताजातरीनराजस्थान

अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का रंगीलो रास कार्यक्रम सम्पन्न

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा नवरात्रा महोत्सव के अन्तर्गत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जैतसागर रोड़ स्थित माहेश्वरी भवन में धूमधाम के साथ रंगीलो रास कार्यक्रम सीजन 4 का आयोजन किया गया। वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष द्वारका मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश संभागीय अध्यक्ष गोरधन खण्डेलवाल, कुन्ती जी मून्दड़ा, सभापति सरोज अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल बतोर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान प्रदेश मंत्री लक्ष्मीचन्द्र गुप्ता, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष महेन्द्र हरसोरा, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष किरण लखोटिया, प्रदेश मंत्री महिला रजनी नुवाल, उपाध्यक्ष पुरूषोतम नुवाल, कोषाध्यक्ष सूरज समदानी आदि मंचासीन रहे।
कार्यक्रम में वैश्य समाज के महिला पुरूषों एवं बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मनमोह लिया। बड़ी संख्या में पारम्परिक वेशभूषा में तैयार होकर आये सभी वैश्यजनों ने कार्यक्रम में गरबा एवं डांडिया खेलकर भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में पारस ज्वैलर्स, कोटा द्वारा लक्की ड्रा निकाला गया जिसमें अवन्तिका माहेश्वरी को सोने का सिक्का प्रदान किया गया, इसके साथ अन्य लक्की ड्रा में एम.के.एन्टरप्राईजेज द्वारा तीन होम थियेटर एवं स्मार्ट वॉच गिफ्ट दी गई।

इस कार्यक्रम को भव्यता एवं मनमोहक रूप प्रदान करने में युवा विंग अध्यक्ष प्रदीप हरसोरा, महामंत्री राहुल लखोटिया, उपाध्यक्ष सुमित मंत्री, भगवान बाहेती, कोषाध्यक्ष चेतन गुप्ता, आदित्य भण्डारी, सुरेश जैन, आशुतोष गुप्ता, राजेश बहैड़िया महिला विंग अध्यक्ष निधी गंगवाल, महामंत्री रानू खण्डेलवाल, ख्याति भण्डारी, नेहा मंत्री, शहर अध्यक्ष रेणू बाहेती, शहर महामंत्री मेनका जाजू, सीमा गुप्ता रहे। मंच संचालन जयपुर से आयी आर्टिस्ट माही चौहान ने किया।
रंगीला रास सीजन 4 के विनर महिला वर्ग में आरची गर्ग, पुरुष वर्ग में कृतांश गंगवाल एवं शुभम तोषनीवाल रहे। कार्यक्रम के अन्त में जिलाध्यक्ष द्वारका मंत्री एवं महामंत्री नरेश जिंदल के द्वारा सभी अतिथियों एवं आगन्तुक वैश्य जनों का आभार व्यक्त किया गया।