आजीविका मिशन के तहत रामकली बनी आत्मनिर्भर
भिण्ड.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunews.com>> रामकली कुशवाह जो कि भिण्ड की रहने वाली हैं ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी, कमाई का कोई साधन नहीं था, पति दर्शन लाल सिंह कुशवाह दिव्यांग हैं घर में और कोई कमाने वाला भी नहीं है। जिस कारण मुझे दूसरों के घर मजदूरी करना पड रही थी। आर्थिक रूप से मुझे काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा था। रामकली ने बताया कि वह बजरंग आजीविका स्व-सहायता समूह से जुडी, समूह से जुडने के बाद उन्होंने कई काम सीखे पर शिक्षित न होने के कारण उन्हें कुछ समझ नहीं आया। फिर समूह के सुझाव से उनके मन में पशुपालन करने का विचार आया पर पशुपालन करने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। फिर एक दिन समूह द्वारा उन्हें आजीविका मिशन योजना के बारे में पता चला, योजना के माध्यम से उन्हें 40 हजार रूपये का ऋण मिला। जिससे रामकली ने भैंस पालन का कार्य शुरू किया। भैंस पालन कार्य के माध्यम से प्रतिमाह 8 से 10 हजार रूपये की आमदनी हो रही है और अब वह अपने परिवार का भरण-पोषण अच्छे से कर पा रहीं हैं। रामकली ने बताया कि आजीविका मिशन योजना द्वारा अब मैं आत्मनिर्भर हूं, मुझे अब मेहनत-मजदूरी नहीं करनी पडती है मेरा कार्य देखकर मेरे गांव के लोग भी मेरी सराहना कर रहे हैं। अत: मुझे आत्मनिर्भर बनाने के लिए मैं मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद देती हूं।