प्रतियोगी भावना को जीवित रखें – रामेश्वर मीणा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राज्य सरकार के मंशा अनुरूप युवाओं को आगे लाने व उनकी प्रतिभाओं को निकालने के लिए जिला स्तर पर जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिताओं का आयोजन शगुन रिजॉर्ट में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा ने मां सरस्वती पर दीप प्रज्ज्वलन कर प्रारंभ की । इस अवसर पर सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती सुनीता कटारा ,राजेश मीणा ,राजेश चतुर्वेदी ,सुनील कुमावत व जेपी त्रिपाठी ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। युवा प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा ने बच्चों से कहा कि युवाओं के अंदर या अपने जीवन में प्रतियोगी भावनाएं हमेशा जीवित रहे । इसमें ईर्ष्या व द्वेष का कोई स्थान नहीं है ।उन्होंने कहा यहां पर जो पुरस्कार प्राप्त नहीं कर पाए वह यह ना समझे कि हमने हम असफल हो गए बल्कि उनको और मेहनत की आवश्यकता है। जिला स्तरीय कला उत्सव में गायन वादन ,मूर्ति कला ,समुह नृत्य, समूह गायन कहानी व नाटक आदि विधाओं में बूंदी जिले के लगभग 150 प्रतिभाओं ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं के जज मांड गायिका उषा शर्मा , राउमावि रडी की प्रधानाचार्य डॉ विधि बागमार तथा कॉलेज के व्याख्याता कमल त्रिवेदी रहे।
साथ ही चित्रकला, मूर्ति कला के निर्णायक व्याख्याता सुनील कुमार शर्मा, वेणी शंकर साहू व राउमावि भीया की प्रधानाचार्य चित्रा शर्मा रही।
अंत में सभी विजेता कलाकारों को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कुंज बिहारी भारद्वाज, सहायक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी धनराज मीणा ,सहायक परियोजना निदेशक समसा दिलीप गुर्जर ने पुरस्कार द्वारा किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कुंज बिहारी भारद्वाज ने बच्चों से कहा यह अंतिम प्रतियोगिता नहीं है जीवन ही एक प्रतियोगिता है जब आप राज्य स्तर पर जाएंगे तो वहां पर भी अपने से श्रेष्ठ कलाकारों को देखने का मौका मिलेगा। उनसे भी सीखें और अपने को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का प्रयास करें । जिला स्तरीय कला उत्सव प्रोग्राम प्रतियोगिता में समूह काम में गुमानपुरा विद्यालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ महात्मा गांधी विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और राहु महावीर शिखर धवन तृतीय स्थान प्राप्त किया एकल नृत्य में राहु महावीर गुमानपुरा प्रथम राहु महावीर सेकंड और राहु महावीर बामन गांव में तृतीय स्थान प्राप्त किया इस प्रतियोगिता के विशेष संयोजन के लिए अध्यापक निधि जैन, अर्पिता मेहरा, पूजा हाड़ा,सुमित विजयवर्गीय व भुवनेश गौतम ने सहयोग प्रदान किया ।इस कार्यक्रम का संचालन सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती सुनीता कटारा व डाइट के व्याख्याता जेपी त्रिपाठी ने किया ।अंत में सहायक परियोजना निदेशक समसा के दलीप गुर्जर ने सभी आगंतुकों का आने के लिए धन्यवाद दिया व आभार प्रकट किया।
