पल्स पोलियों अभियान, जन जागरूकता के लिए रैली आयोजित
श्योपुर.Dedk/ @www.rubarunews.com-पल्स पोलियो अभियान का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा 08 से 10 दिसम्बर 2024 को किया जा रहा है। अभियान के प्रति जन जागरूकता के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना श्योपुर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अन्य विद्यार्थियों द्वारा शहर में रैली का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेएस राजपूत द्वारा पुराने अस्पताल परिसर से हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मुकेश मीणा, शहरी नोडल ऑफीसर डॉ. केएल पचौरिया, पीजी कॉलेज से जिला संगठक एनएसएस डॉ. ओपी शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी एनएनएस प्रेमचंद इक्का, जिला मीडिया अधिकारी आरबी शाक्य, डीसीएम अमित श्रीवास, हजारेश्वर स्कूल से बुन्दु खॉ, गर्ल्स कॉलेज से श्रीमती वेदांकी खण्डेलवाल, नवोदय स्कूल से राजेश कुमार, उत्कृृष्ठ उ.मा. वि. से लेखराज नागर आदि उपस्थित थे।
रैली पुराने अस्पताल से मैन बाजार, गणेश बाजार होकर निकाली गई तथा 8 दिसंबर को शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने की अपील के साथ आम नागरिको के बीच जन जागरण किया गया।
राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के तहत जिले में 8 से 10 दिसंबर तक द्वितीय चरण आयोजित होगा, जिसमें जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के 1 लाख 40 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 845 टीमों का गठन किया गया है, जिसमे ंसे पहले दिन 725 टीमें बूथ पर तथा 120 टीमें घर-घर जाकर दवा पिलायेगी, इसके उपरांत 9 एवं 10 दिसंबर को सभी 845 टीमे अपने-अपने एरिये में दवा पीने से शेष रहे बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलायेगी। इसके अलावा बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर दवा पिलाने के लिए ट्रांजिक्ट टीमें भी बनाई गई है, मॉनीटरिंग के लिए सुपरवाईजर नियुक्त किये गये है।