कैरियर मार्गदर्शन पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड के मार्गदर्शन में पीएम श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस अंतर्गत स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ तथा ज़िला रोज़गार कार्यालय श्योपुर के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय में कैरियर मार्गदर्शन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ विपिन बिहारी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में ग्वालियर से आये कैरियर मार्गदर्शक डॉ विजय आदित्य प्रधान, डॉ हरीश कनेरिया, द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों का कैरियर के संबंध में मार्गदर्शन किया गया। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी आसिफ कुरैशी के संचालन तथा ज़िला रोज़गार कार्यालय श्योपुर के शाखा प्रभारी नीरज चिड़ार के समन्वय से आयोजित उक्त कार्यशाला में 85 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर ज़िला रोज़गार कार्यालय श्योपुर द्वारा विद्यार्थियों से अभिरुचि फॉर्म भरवाए गए जिससे उनकी योग्यता और रुचि के अनुसार शासन द्वारा रोजगार परक नीतियां बनाई जा सकें।