ताजातरीनराजस्थान

राजीविका क्लस्टर लेवल फेडरेशन की महिलाओं की बाल विवाह रोकथाम में ग्रामीण क्षेत्र में अहम भूमिका

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजीविका की महिलाओ के साथ जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा  ग्राम पंचायत खटकड़ में बाल विवाह को लेकर चर्चा की गई।
संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई गोविंद कुमार गौतम ने उपस्थित महिलाओं को बाल विवाह कानून को लेकर एवं सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी बच्चों के हित में योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही बाल विवाह से होने वाले मानसिक एवं शारीरिक दुष्परिणामों के बारे में बताया गया।
जिला बाल संरक्षण इकाई दीपिका वशिष्ठ द्वारा बच्चों को लेकर समाज में सामाजिक कुरीतियों को लेकर चर्चा एवं घर में माता-पिता समय-समय पर अपनी बेटियों के साथ आदर्श संवाद करें। काउंसलर परिता शर्मा एवं केस वर्कर मुकेश गोस्वामी द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन की जानकारी दी गई साथ ही बताया कि अगर कोई बच्चा संकट में हो कहीं भी हो तो उसकी सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर कॉल करें ताकि बच्चे की सहायता की जा सके इसी के साथ जिले में चाइल्ड लाइन 1098 किस प्रकार काम करती है, बच्चों की सुरक्षा को लेकर और बाल मजदूरी, बाल नशा मुक्ति के बारे में भी जानकारी दी गई ।
ग्राम पंचायत में पोस्टर लगा कर महिलाओ को एवं लोगो को जागरूक किया गया कार्यक्रम में फेडरेशन की अध्यक्ष विष्णु लता सेन ,लेखपाल पिंकी कुमारी मीणा आदि उपस्थित रहे।