जलझूलनी एकादशी पर जिले के जलाशयों पर होगा ‘राजस्थान जल महोत्सव-2024 का आयोजन
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जलझूलनी एकादशी पर 14 सितंबर को जिले के जलाशयों पर होगा ‘राजस्थान जल महोत्सव-2024 का आयोजन किया जाएगा। पूर्ण रूप से भरे हुए जलाशयों पर राजस्थान जल महोत्सव को लेकर की गई तैयारियों की गुरुवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने बैठक लेकर समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि ब्लॉक लेवल पर आयोजित कार्यक्रम पंचायत समिति के विकास अधिकारी के निर्देश में करवाएं जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि क्षेत्र के बडे और पूर्ण भर चुके जलाशयों पर महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा नगर निकाय क्षेत्रों में स्थित जलाशयों में संबंधित नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों द्वारा जल महोत्सव का आयोजन करवाया जाए।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम जैत सागर तालाब पर आयोजित किया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद द्वारा सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जावे। इसके अलावा जल संसाधन विभाग द्वारा सभी भरे हुए 23 बांधों पर भी जल महोत्सव कार्यक्रम आयोजित करवाएं जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, काश्तकारों आमजन, संस्थाओं की अधिकाधिक सहभागित हो। साथ ही विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी इन कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित हो।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा ने बताया कि पंचायत समिति केशोरायपाटन में गेण्डोली खुर्द, नैनवा में तलवास, तालेड़ा में अल्फा नगर तथा बूंदी पंचायत समिति में रामगंज पंचायत पर जल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता एडी अंसारी, अधिशासी अभियंता आरके पाटनी, नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारी मौजूद रहे।