महिला सम्मेलन से आज होगा राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों का शुभारंभ
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान दिवस (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, 30 मार्च) के उपलक्ष्य में राज्य सरकार वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप 25 से 31 मार्च तक प्रदेशभर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश के गरीब, युवा, महिला और किसानों को विशेष सौगातें दी जाएगी। इसके साथ ही निवेश उत्सव, सुशासन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के भव्य आयोजन को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि राजस्थान दिवस के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की अधिकाधिक मौजूदगी सुनिश्चित की जाए। नगर परिषद द्वारा आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आयोजन को भव्यता प्रदान की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों से जुड़े विभिन्न विभागीय अधिकारी बेहतर समन्वय से कार्य करते हुए आयोजन को आकर्षक स्वरूप प्रदान करें।
महिला सम्मेलन से होगा कार्यक्रमों का आगाज
जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने बताया कि राजस्थान दिवस समारोह का आगाज 25 मार्च को आयोजित मातृवन्दन को समर्पित ‘महिला सम्मेलन से होगा। इसके तहत नैनवां रोड स्थित शगुन होटल में अपराह्न् 3 बजे से महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रवि वर्मा, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी, नगर परिषद आयुक्त संतलाल मक्कड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, संयुक्त निदेशक कृषि महेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।