ताजातरीनराजस्थान

महिला सम्मेलन से हुआ राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों का आगाज

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजस्थान दिवस (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, 30 मार्च) के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा वृहद स्तर पर 7 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बाड़मेर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मातृवन्दन को समर्पित ‘महिला सम्मेलन से राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम से बूंदी जिले का भी वर्चुअल जुड़ाव रहा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम शगुन होटल में हुआ आयोजित
बूंदी में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन नैनवां रोड स्थित शगुन होटल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा ऊर्जा विभाग के माध्यम से कुल 50 महिलाओं को इंडक्शन कुक टाॅप का वितरण किया गया। इसके उपरांत काॅलेज शिक्षा विभाग द्वारा कालीबाई भील योजना के अंतर्गत कुल 55 छात्राओं को मौके पर ही स्कूटीयों की चाबी सौंपी गई। मंच संचालन भूपेन्द्र शर्मा ने किया। इस दौरान जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, पूर्व उपजिला प्रमुख आशा मीणा, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के के शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधी, अधिकारीगण व बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
26 मार्च को होगा किसान सम्मेलन का आयोजन
राजस्थान दिवस (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, 30 मार्च) के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को किसान सम्मेलन के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सेंटर फाॅर एक्सीलेंस में होगा।
31 मार्च तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम
26 मार्च को ‘किसान सम्मेलन एवं एफ.पी.ओ. कार्यक्रम’ के मुख्य समारोह का आयोजन बीकानेर में तथा 27 मार्च को ‘गरीब एवं अन्त्योदय’ का मुख्य कार्यक्रम भरतपुर में आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 28 मार्च को ‘सुशासन समारोह’ का आयोजन भीलवाड़ा में एवं 29 मार्च को ‘युवा एवं रोजगार उत्सव’ का आयोजन कोटा में होगा। राज्य स्तरीय ‘सांस्कृतिक कार्यक्रम’ 30 मार्च ( चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) को एवं राज्य स्तरीय ‘निवेश उत्सव’ 31 मार्च को जयपुर में आयोजित किया जाएगा।