बिहार

राहुल वर्मा ने नवादा जिले का नाम रौशन किया

पटना.Desk/ @www.rubarunews.com- नवादा जिले के लाल फिल्म अभिनेता और निर्देशक राहुल वर्मा ने एक बार फिर नवादा जिले का नाम रौशन किया है। नॉर्थ अफ्रीका के ट्यूनीशिया देश में आयोजित तीन दिवसीय फीवस् – फेस्टिवल इंटरनेशनल विडियोज़ सेंसिबिलेशन फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म फेथ को अवार्ड मिला है.. यह फेस्टिवल 12, 13, 14 अगस्त को ट्यूनीशिया नॉर्थ अफ्रीका में आयोजित की गई थी…पैसे की कमी के कारण राहुल वहां नहीं जा सके थे। भारत से दो फिल्मों का चयन किया गया था एक राहुल वर्मा की और दूसरी कृष्णा की जिन्होंने राहुल का प्रतिनिधि बनकर उनका अवार्ड पाया। राहुल वर्मा ने बताया की ऐसा पहली बार हुआ कि स्वतंत्रा दिवस के दिन ही तिरंगा झंडा के साथ कृष्णा ने मेरा सम्मान प्राप्त किया और हमें नवादा बिहार ही नहीं बल्कि भारत को रिप्रेजेंट करने का अवसर प्राप्त हुआ l आपको बता दें कि इस फेस्टिवल में देश दुनिया के दिग्गज फिल्ममेकर मौजूद रहे…इंडिया से राहुल की फिल्म का चयन किया गया था, फिल्म के मुख्य कलाकार में मिष्टि, रंजन सिंहा, अभिषेक प्रजापति, बादशाह गोल्डन, अमृता आदि।
नवादा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के निदेशक होने के नाते कई देशों और प्रदेशों में राहुल वर्मा द्वारा नवादा का नाम पहुंचाया है, राहुल वर्मा ने बताया की उन्हें प्रशासनिक और कला संस्कृति विभाग से कोई स्पोर्ट नहीं मिला नहीं तो वो खुद अपने हाथों से अवार्ड लेते।