
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शहर के गणेश गली स्थित श्री राधा कृष्ण महिला मंडल की सदस्यों ने बुधवार शाम को गणेश जी महाराज के मंदिर में पोषबड़ा महोत्सव अध्यक्ष राधा रानी यादव की अगवाई में मनाया । महिला मंडल की पदाधिकारी और सदस्यों ने गणेश जी की पूजा अर्चना की । साथ ही सुंदरकांड का पाठ और भजन कीर्तन कर पूये पकौड़ी का भोग लगाया । इस दौरान उपाध्यक्ष सुनीता यादव, मीनाक्षी कुशवाह, सरोज वैष्णव, अंतिमा वैष्णव , मीणा वैष्णव ,ज्योति सोनी, सीमा सोनी ,सुधा सिंह, माया वैष्णव, संजू कुशवाह, वंदना शर्मा, मनीषा शर्मा, विमला देवी ,ज्योति सिंधी, योगिता जैन , सीमा वैष्णव, रंजना जोशी सहित महिलाएं मौजूद रही ।
Related