राधा अष्टमी का पर्व उत्सव के साथ मनाया
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शहर के गणेश गली में श्री राधा कृष्ण महिला मंडल द्वारा संयोजक ज्योति सोनी की अगुवाई में राधा अष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया ।अध्यक्ष राधा रानी यादव और उपाध्यक्ष सुनीता यादव ने महिलाओं का रक्षा सूत्र और कुमकुम का तिलक लगाकर स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान राधा कृष्ण की झांकी सजाई गई । जिसमे सुधा सिंह ने राधा मीना कुशवाह ने कृष्ण का रूप धरा । महिलाओं ने भजनों पर राधा कृष्ण के साथ जमकर नृत्य किया । इस दौरान बहुत प्रतियोगिताएं रखी गई । जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता में योगिता जैन प्रथम, अंतिम वैष्णव सोलह सिंगार में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
फूलों की होली भी खेली गई । अंत में महा आरती कर प्रसाद वितरित किया गया । संजू शर्मा, अंतिमा वैष्णव, मीना वैष्णव ,सीमा वैष्णव, सरोज वैष्णव ,नीलम शर्मा, मनीष शर्मा ,योगिता जैन, विमला शर्मा ,रंजना जोशी , सीमा सोनी,लीला सोनी ,अंजली सोनी, विनीता सोनी, प्रेमलता सोनी, पिंकी सोनी, गायत्री सोनी ,चंदा सोनी, आदि महिला उपस्थित रही ।