सेवा पूजा का अधिकार दिलाये जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठा पूजारी परिवार
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- दबलाना थाना क्षेत्र के सांवतगढ निवासी पुजारी परिवार मंदिर की सेवा पूजा व देखभाल का अधिकार दिलाये जाने व दबलाना पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण मे बरती जा रही लापरवाही के खिलाफ पिछले तीन दिनो से जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देकर बैठा हुआ है पर जिम्मेदार धृतराष्ट बने हुए है और दबलाना पुलिस उदासीन।
जिला कलेक्ट्रेट के बाहर सपरिवार धरने पर बैठे पुजारी दौलतराम ने बताया कि पूर्वजो के समय से ही सांवतगढ स्थित जानराय जी महाराज के मंदिर की सेवा पूजा व देखरेख करते आ रहे है जो की पीढी दर पीढी चल रहा है परन्तु गांव के दंबगो ने मंदिर की सेवा पूजा व अन्य लाभो से हमे बेदखल कर दिया है जिससे हमारे धार्मिक अधिकारो का हनन तो हो ही रहा है हमारे परिवार के सामने रोजी रोटी का भी संकट पैदा हो गया है जबकि व्यवस्था यह है कि वर्षो से जो पुजारी मंदिरो मे सेवा पुजा का काम करते आ रहै उन्हे बेदखल नही किया जा सकता है। इस कारण विवाद की स्थिती भी बनी हुई है। पुजारी परिवार ने बताया कि मंदिर की सेवा पूजा का अधिकार दिलाने को लेकर जिला कलक्टर से लेकर उपखंड प्रशासन तक गुहार लगा ली पर सभी दबंगो को संरक्षण दे रहे है।