मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई निर्वाचक नामावली
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा की उपस्थिति में जिला स्तर पर फोटोयुक्त मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचक नामावली की प्रतियां उपलब्ध कराई गई।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत जारी कार्यक्रम अनुसार 23 दिसंबर को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाना था तथा 23 दिसंबर से 22 जनवरी 2026 तक दावा आपत्तियों के आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद 21 फरवरी 2026 को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन अवसर पर अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय जैन, भाजपा से एसआईआर प्रभारी एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य कैलाशनारायण गुप्ता, दिनेश दुबोलिया, जगदीश मिश्रा, कांग्रेस से सुमेर सिंह पार्षद, बसपा से जमील खान, आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष अनिल मीणा, इलेक्शन सुपरवाईजर इमरान खान, अखलाक मोहम्मद आदि उपस्थित थे।
