ताजातरीनमध्य प्रदेश

स्वच्छता उत्सव-2025 के तहत जन जागरूकता व स्वच्छता कार्यक्रम सम्पन्न

मुरैना.Desk/ @www.rubarunews.com-राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मुरैना के आदेश के पालन में दिनांक 24-09-2025 को ऋषि गालव कोलेज सभागार मुरैना में बैठक राखी गई जिसमे सहायक जिला मलेरिया अधिकारी डॉ महेंद्र यादव, कनिष्ठ मलेरिया निरीक्षक श्री देवब्रत उपाध्याय एव एम्बैड परियोजना के क्षेत्रीय समन्वयक श्री विजय मिश्रा ,जिला समन्वयक दीपक जौहरी एवं सावन, पवन, ऋषि गालव कोलेज का स्टाप व बच्चे प्रमुख रूप उपस्थित रहे फैमिली हेल्थ इंडिया द्वारा संचालित एम्बैड परियोजना के अंतर्गत शासकीय ऋषि गालव कोलेज में स्वच्छता उत्सव-2025 आयोजित किया गया। कोलेज परिसर में स्वच्छता करते हुए स्वच्छता के महत्व पर व्यापक चर्चा की गई। कार्यक्रम में डॉ महेंद्र यादव सहायक मलेरिया अधिकारी उनके द्वारा समझाया गया कि डेंगू , मलेरिया की रोकथाम हेतु घर घर लार्वा सर्वे, जन मानस को मलेरिया /डेंगू/ चिकुनगुनिया से बचाव हेतु जन समुदाय को जागरूकता, समझाइश, प्रचार – प्रसार का कार्य किया गया कि घरों में उपयोग किए जा रहे पानी के बरतने को सप्ताह में एक बार खाली करे ,सुखा कर फिर पानी भरे एवं घर में उपयोग किये जा रहे फ्रिज, छत पर रखे टूटे फूटे बर्तनों को खाली करे कार्य हेतु कहा गया जनमानस को बचाव सम्बधित प्रचार प्रसार कर स्वास्थ्य शिक्षा देकर प्रेरित किये जाने वार्डो में नालियों की साफ सफाई करने हेतु निर्देश दिए।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com