स्वच्छता उत्सव-2025 के तहत जन जागरूकता व स्वच्छता कार्यक्रम सम्पन्न
दतिया.Desk/ @www.rubarunews.com- जिला स्वास्थ्य समिति, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीके वर्मा व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल चऊदा के निर्देशन में फैमिली हेल्थ इंडिया द्वारा संचालित एम्बैड परियोजना के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्र-2 दतिया में स्वच्छता उत्सव-2025 आयोजित किया गया। विद्यालय परिसर में स्वच्छता करते हुए स्वच्छता के महत्व पर व्यापक चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से श्रीमती आकांक्षा रावत एवं विद्यालय का स्टाप व बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सहायक मलेरिया अधिकारी चंदन सिंह, एम्बैड परियोजना के जिला समन्वयक अशोककुमार शाक्य एवं महेश जाटव प्रमुख रूप उपस्थित रहे।
इसी क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र
वार्ड क्रमांक 23-1 पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती विमला योगी एवं श्रीमती प्रीति अहिरवार सहायका उपस्थित रही।
बताया कि हम स्थानीय स्तर पर मलेरिया डेंगू की रोकथाम कैसे कर सकते हैं। मलेरिया
के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाँच कराकर आवश्यक उपचार लेने की व्यापक जानकारी दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन राघवेंद्र राजपूत ने किया। आभार महेश जाटव ने किया। उक्त जानकारी अशोककुमार शाक्य ने दी।