राजस्थान

513 परिवारों को टिन शेड उपलब्ध कराए

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर टीन शेड उपलब्ध कराने का कार्य लगातार जारी है। शुक्रवार को खातौली क्षेत्र के 513 परिवारों को टीन शेड का वितरण किया गया। भाजपा नेता रिंकू सोनी ने बताया कि बीते दिनों आई बाढ़ के कारण कस्बे के अधिकांश मकान मलबे का ढेर बन चुके थे। क्षतिग्रस्त मकान भी रहने लायक नहीं बचे हैं। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने स्वयं यहां आकर पीड़ित परिवारों से मुलाकत कर उन्हें ढांढस बंधाया था। बिरला ने राजकीय विद्यालय में आश्रय लिए हुए महिलाओं से भी उनकी पीड़ा जानी थी। लोकसभा अध्यक्ष ने इन परिवारों को आश्वस्त किया था कि वे जल्द ही केंद्र सरकार व जनसहयोग के माध्यम से हरसंभव मदद उपलब्ध कराएंगे। टिन शेड उपलब्ध होने के बाद से ही परिवारों ने दोबारा अपने आशियाने को बसाने की शुरूआत कर दी है। ज्यादातर परिवार ऐसे हैं जिनके मकान ढहने से अनाज व राशन भी बर्बाद हो चुका है। आश्रय स्थल छोड़ अपने घरों में रहने आए परिवारों के भोजन आदि की व्यवस्था में कठिनाई नहीं आए इसके लिए पहले ही परिवारों को राशन किट वितरित कए जा चुके हैं। बीते कई दिनों से संघर्ष कर रहे परिवारों को जब सिर ढकने के लिए जब टीन शेड उपलब्ध हुए तो कई उनके चेहरे पर खुशी के भाव नजर आए। इस दौरान श्याम सोनी, मुकेश आर्य, पुष्पेंद्र गोस्वामी, लोकेंद्र हाड़ा, पप्पू पोसवाल, रमाकांत गोयल, बंधु खान, पुष्पचंद जाटवा आदि मौजूद रहे।