लक्ष्य के अनुरूप समूहों को उपलब्ध करायें सीसीएल
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-राज्य परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम भोपाल महेश बावनकर ने निर्देश दिये कि स्वसहायता समूहों को लक्ष्य के अनुरूप सीसीएल लिकेंज कराया जायें, वे आज श्योपुर में एनआरएलएम के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक सोहनकृष्ण मुदगल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
एसपीएम श्री बावनकर ने निर्देश दिये कि श्योपुर जिले में समूहों को 50 करोड रूपये के सीसीएल लिकेंज का लक्ष्य रखा गया है, अभी तक 40 करोड रूपये की सीसीएल राशि प्रदाय कर दी गई है, शेष राशि अनुसार समूहों को बैंको के माध्यम से सीसीएल का लिकेंज कराया जायें।
उन्होंने मॉ की बगिया कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि लक्ष्य अनुसार हितग्राहियों को उक्त कार्यक्रम से जोडा जायें। डीपीएम श्री मुदगल ने जानकारी दी कि वीबी-जी राम जी योजना अंतर्गत 450 हितग्राहियों की भूमि सर्वे किया गया है तथा 300 हितग्राहियों के यहां मॉ की बगिया अंतर्गत पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर एनआरएलएम अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों पशुपालन, पीएम एफएमई, लोकोस ट्रांजेक्शन, गैर-कृषि आधारित गतिविधियां, उद्यमो का बैंको से लिंकेज, जिले में संचालित समस्त उद्यमो का उद्योग आधार में पंजीयन कराने, समूह में लक्षित परिवारों को जोडने हेतु शत प्रतिशत सेचुरेशन, समूहों के लंबित बैंक खाते, भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना लखपति दीदी कार्यक्रम अंतर्गत जिलें में चयनित सदस्यो को मार्च तक लखपति श्रेणी में लाने आदि कार्यो की समीक्षा की गई।
