एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम कालीतलाई में एनीमिया मुक्त भारत अभियान अंतर्गत रक्षा का बंधन- सेहत और स्नेह का संगम थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एएनएम एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, आशाओं द्वारा गर्भवती एवं धात्री माताओं के साथ ही किशोरी बालिकाओं को एनीमिया के प्रति जागरूक करते हुए नियमित रूप से आयरन टेबलेट के सेवन के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही बच्चों को आयरन सीरप के सेवन के बारे में बताया गया। महिलाओं के पूरक पोषण आहार, पोषण थाली आदि गतिविधियों के माध्यम से खानपान के प्रति जागरूक किया गया।