ताजातरीनमध्य प्रदेश

प्रोफेसर धनंजय वर्मा का प्रबुद्ध ,प्रभावी मानवीय व्यक्तित्व और प्रेरक अवदान अविस्मरणीय

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com-समकालीन हिन्दी साहित्य के शीर्षस्थ साहित्यकार और आलोचक प्रोफेसर धनंजय वर्मा की प्रथम बरसी पर उनकी स्मृति में धनंजय वर्मा शोध पीठ के तत्वावधान में ” विचार संगति ” विषयक भावपूर्ण और आत्मीय संगोष्ठी 28 जनवरी 2025 को आयोजित हुई ।
इस अवसर पर साहित्यिक , सांस्कृतिक परिदृश्य के प्रबुद्ध वक्ताओं ने विभिन्न संस्मरणों के माध्यम से धनंजय वर्मा जी के प्रभावी ,प्रखर , उदार,मानवीय ,लेखक की गरिमा की रक्षा हेतु सजग व्यक्तित्व और प्रगतिशील मूल्यों ,मार्क्सवादी विचारधारा से प्रतिबद्ध उत्कृष्ट आलोचकीय दृष्टि और साहित्यिक अवदान को याद करते हुए इसे प्रेरक और अविस्मरणीय निरूपित किया।कार्यक्रम में सर्वश्री राजेश जोशी ,मुकेश वर्मा , राजेन्द्र शर्मा,रामप्रकाश त्रिपाठी, शशांक , सुधीर सक्सेना , बलराम गुमास्ता ,रेखा कस्तवार,पलाश सुरजन , नवल शुक्ल ,सत्यम पाण्डे,विनय राजाराम ,रामाराव वामनकर ,मनीषा महापात्र और 92 वर्षीय वरिष्ठ फोटो ग्राफर ,संस्कृति कर्मी जगदीश कौशल ने विभिन्न संस्मरणों के माध्यम से धनंजय वर्मा जी को याद किया।
प्रारम्भ में धनंजय वर्मा जी की कुछ कविताओं का पाठ प्रिय अभिषेक ने किया।वरिष्ठ साहित्यकार रेखा कस्तवार ने इस आयोजन हेतु प्रेषित प्रगतिशील लेखक संघ मध्य प्रदेश के अध्यक्ष प्रोफेसर सेवाराम त्रिपाठी और राकेश भारतीय के संदेश का पाठ किया ।प्रोफेसर सेवाराम त्रिपाठी के आलेख में धनंजय वर्मा जी के अवदान को आलोचना की सामाजिकता की विश्वसनीय आवाज़ निरूपित किया गया है।
इस तारतम्य में प्रबुद्ध साहित्यकार शोभना जोशी के आलेख का पाठ मनीषा महापात्र ने किया।शोभना जोशी के आलेख में धनंजय वर्मा जी के प्रेरक ,,उदार , संवेदनशील व्यक्तित्व और मानवीय मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध प्रेरक अवदान को रेखांकित किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार लज्जा शंकर हरदेनिया के धनंजय वर्मा जी के धर्म निरपेक्ष व्यक्तित्व को रेखांकित करते संदेश का भी पाठ किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र शैली ने किया। करुणा राजुरकर ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के अन्त में दो मिनिट का मौन रख कर धनंजय वर्मा जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में डॉक्टर शिवकुमार अवस्थी ,प्रभा वर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुए।कार्यक्रम का संयोजन निवेदिता वर्मा ने किया।

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com