प्राचार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित
श्योपुर.Desk/www.rubarunews.com-जिला शिक्षा अधिकारी एमएल गर्ग की अध्यक्षता में जिले के प्राचार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि ऐसे कर्मचारी जिनका एजुकेशन पोर्टल पर विषय गलत प्रदर्शित हो रहा है, उनकी सूची तैयार की जायें। प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, सहयक शिक्षक, शिक्षक की क्रमोन्नत वेतनमान हेतु लंबित प्रकरणों की सूची भी तैयार की जायें। अनुंकपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों, पेंशन प्रकरण की जानकारी प्राप्त की गई। इसके साथ ही लोक सेवक की सेवा पुस्तिका पर लंबित वेतन निर्धारण अनुमोदन की समीक्षा की गई। संकुल स्तर, विकासखण्ड स्तर से एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में अध्यापन हेतु शिक्षकों शैक्षणिक व्यवस्था की समीक्षा की गई।
बैठक में हाईस्कूल, हायर सैकेण्डरी विद्यालयोें के भवनों की मरम्मत के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। प्रोफाइल अपडेशन, स्वीकृति एवं फेल्ड खातों के अपडेशन की समीक्षा की गई। एमपी टास पोर्टल पर छात्रों का अपडेशन एवं स्वीकृति, साइकिल चेसिस एन्ट्री एवं साईकिल वितरण की समीक्षा की गई। बैठक में 50 दिवस से अधिक लंबित सीएम हेल्पलाइन के निराकरण के निर्देश दिये गये। समय सीमा में निराकरण दर्ज न करने वाले वाली सीएम हेल्पलाइन शिकायत के निराकरण के निर्देश दिये गये। छात्रवृत्ति संबंधित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का भी निराकरण करने के निर्देश दिये गये। वर्ष 2024-25 के बोर्ड परीक्षा परिणाम का लक्ष्य व तैयारी की समीक्षा की गई।