ताजातरीनराजस्थान

प्रधानमंत्री 22 मई को वर्चुअल पुनर्विकसित बूँदी एवं मांडलगढ़ स्टेशनों का करेंगे उद्घाटन

कोटा/ बूँदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 22 मई को बीकानेर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। जिसमे कोटा मंडल का बूँदी एवं मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन शामिल है। बूँदी स्टेशन 8.15 करोड़ एवं मांडलगढ़ 4.74 करोड़ की लागत से अमृत स्टेशन के रूप में पुनर्विकसित किया गया है। जिसे पर्यटन एवं यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इन स्टेशनों पर भव्य प्रवेश द्वार, आकर्षक फसाड, हाई मास्ट लाइटिंग, आधुनिक प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, मॉर्डन टॉयलेट और दिव्यांगजन के लिए सुगम रैंप जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं। प्लेटफॉर्म पर शेल्टर,कोच इंडिकेशन सिस्टम और सूचना के लिए डिजिटल डिस्प्ले लगाए गए हैं। सभी सुविधाओं को दिव्यांगजन अनुकूल बनाया गया है। इन स्टेशनों का कायाकल्प ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत किया गया है।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में बूँदी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मांडलगढ़ में सांसद-भीलवाड़ा दामोदर अग्रवाल संबंधित क्षेत्र के माननीय विधायक, अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहेगें।