ताजातरीनराजस्थान

बूंदी के शिखर स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि के रूप में हुए शामिल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया उत्साहवर्धन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के लाल किले पर आयोजित मुख्य समारोह में बूंदी के शिखर पंचोली विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। पंचोली ने बताया कि कार्यक्रम के तहत उन्होंने स्वाधीनता दिवस पर आयोजित झंडारोहण में सहभागिता की, साथ ही परेड, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ व अन्य कार्यक्रमों का भी अवलोकन किया। भारत सरकार के दिल्ली दर्शन कार्यक्रम के तहत इंडिया गेट, पुलिस मेमोरियल पार्क(राष्ट्रीय पुलिस स्मारक),  प्रधानमंत्री संग्रहालय सहित अन्य दर्शनीय स्थलों पर भ्रमण करवाया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेरा युवा भारत के चयनित युवा स्वयंसेवकों से मुलाकात कर युवा-विकास के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना कर देशभर से पधारे युवाओं का उत्साहवर्धन किया, साथ ही डिजिटल भारत के वर्तमान रूप से अवगत करवाते हुए भविष्य की संभावनाओं पर परिचर्चा की।