घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की सूची करें तैयार – कलेक्टर
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें पेयजल, बिजली आपूर्ति व्यवस्था एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रबंधों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइनों की सूची तैयार की जाए, ताकि इनको अन्यत्र शिफ्ट करने की कार्यवाही की जा सके। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर यह कार्य किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए ऐसे राजकीय भवन को उपयोग में नहीं आ रहे है, उनमें किराए के भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों को शिफ्ट किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ई फाइलिंग के माध्यम से सभी कार्य संपादित हो। सार्वजनिक निर्माण, सीएमएचओ तथा पीएचईडी, विद्युत, खनिज व शिक्षा विभाग इसमें प्रगति बढाए।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि चिकित्सा संस्थान, पीएचईडी, सार्वजनिक निर्माण, विद्युत विभाग के भू आवंटन संबंधी लंबित प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर आवंटन के कार्य में प्रगति लाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पापडी ब्रिज खोडी खाल के कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाए। केशोरायपाटन में निर्माणाधीन ओवरब्रिज से संबंधी मुआवजे चैक संबंधित को वितरण करवाएं। हनोतिया, भैरूपुरा ओझा, गुवाडी में भूमि अवाप्ति के संबंध में रायथल तहसीलदार द्वारा कार्यवाही की जाए।
उन्होने निर्देश दिए कि सभी राजकीय कार्य ई फाइलिंग के जरिए ही संपादित किए जाएं। साथ ही फाइलों के निस्तारण के लिए निर्धारित औसत समय में कमी लाई जाए। प्रस्तावित तीन जीएसएस के लिए भूमि का चयन कर प्रस्ताव भिजवाए जाएं। विधायक एवं सांसद कोष से स्वीकृत कार्य जल्द पूरे करवाएं। इसके अलावा संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का तय समय पर निस्तारण किया जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता इन्द्रजीत मीणा, विद्युत निगम के एसई केके शुक्ला, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।