ताजातरीनराजस्थान

गणेश महोत्सव की तैयारी जोरो पर

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- 27 अगस्त को गणेश महोत्सव समिति की ओर से गणेश चतुर्थी के अवसर पर निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा को लेकर तैयारीया जोर-शोर से चल रही है । गणेश महोत्सव को इस वर्ष विजयोत्त्सव के रूप में मनाया जा रहा है ।  गणेश महोत्सव समिति अध्यक्ष पूर्व सभापति महावीर मोदी ,  संरक्षक रोशन भड़कतिया,  संयोजक महावीर जैन महोत्सव को लेकर तैयारीयो में जुटे हुए हैं । महोत्सव समिति प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि इस वर्ष गणेश महोत्सव को विशेष उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है । गणेश चतुर्थी की शोभायात्रा में घटोत्कच,  कृष्ण मीरा, शेरावाली गरबा , आदि योगी, श्रीनाथजी , शिव परिवार, हनुमान का पर्वत उठाना,  ऑपरेशन सिंदूर ,गंगा अवतरण , भगवान जगन्नाथ जी , श्री राम का धनुष तोड़ना सहित दो दर्जन से अधिक झाकिया शोभायात्रा में शामिल रहेगी । जीवंत पैदल झाकिया भी निकाली  जाएगी । शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण का केंद्र सफेद गजराज होंगा । शोभायात्रा में मस्क बेंड, ऊंट , घोड़े,  बैंड बाजे,  डीजे शामिल होंगे । बग्गियों में बाल स्वरूप भगवान भी शामिल रहेंगे ।