प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना 2.0 प्रारम्भ
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com–भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना 2.0 प्रारम्भ की गई हैं। यह योजना शहरी क्षेत्र में कार्यरत रेहड़ी, पटरी, ठेला एवं फेरी लगाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सस्ती ब्याज दर पर बिना गारंटी के ऋण प्रदान करती हैं। आयुक्त नगर परिषद बून्दी धर्मेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि योजना के अंतर्गत वेंडर्स 90000 (प्रथम ऋण 15000, द्वितीय ऋण 25000, तृतीय ऋण 50000) तक के ऋण के लिये आवेदन कर सकते हैं तथा समय से ऋण चुकाने वाले लाभार्थियों को सब्सिडी प्रदान की जाएगी। डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने हेतु वेंडर्स को क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। डिजिटल लेनदेन करने वाले लाभार्थियों को कैशबैक प्रोत्साहन भी प्राप्त होगा।
पीएम स्वनिधि योजना में आवेदन कार्यालय नगर परिषद बूंदी (कुंभा स्टेडियम) या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी कर सकते है। जिला परियोजना अधिकारी, शालिनी जैन ने बताया कि पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों और उनके परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार की 08 कल्याणकारी योजनाओं से भी जोड़ा जाएगा जैसे प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक पंजीकरण, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना। उन्होंने सभी पात्र वेंडर्स से अपील की है कि वे शीघ्र आवेदन कर लाभ उठाएं।
