प्रदीप चित्तौड़ा को स्काउटिंग का बार टू मेडल ऑफ मेरिट सम्मान
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-स्काउटिंग के क्षेत्र में दीर्घकालिक श्रेष्ठ सेवाओं हेतु दिए जाने वाले राज्य स्तरीय सम्मान बार टू मेडल ऑफ मेरिट सम्मान हेतु राज्य मुख्यालय द्वारा सूची जारी की गई। इस सूची में बूंदी के पूर्व सीओ स्काउट प्रदीप चित्तौड़ा का चयन किया गया है।
संगठन के स्थानीय संघ संयुक्त सचिव डॉ सर्वेश तिवारी ने बताया कि सीओ स्काउट के रूप प्रदीप चित्तौड़ा की जिले में उल्लेखनीय समुदायिक विकास सेवाएं रहीं हैं । चित्तौड़ा वर्तमान में जिला मुख्यालय बारां में कार्यरत हैं। उन्होंने इस सम्मान प्राप्ति पर बूंदी शिक्षा विभाग स्काउट गाइड परिवार एवं आमजन को धन्यवाद प्रेषित किया है। उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा विशिष्ट योगदान हेतु राज्य स्तर पर दो व्यक्तियों का चयन किया गया है जिसमें चित्तौड़ा के साथ सेवानिवृत्त सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रमोद कुमार शर्मा शामिल हैं। इस उपलब्धि पर स्काउट गाइड परिवार में प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चित्तौड़ा को बधाई प्रेषित की।