राजस्थान

पेंशन बढ़ी तो खिल उठा प्रभु लाल का चेहरा

बूंदी.KrishnakantRathore/@www.rubarunews.com- झाली जी का बराना निवास प्रभु लाल का चेहरा उस समय खुशी से खिल उठा, जब फॉलोअप शिविर में उसे मिल रही पेंशन राशि बढ़ गई।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत केशोरायपाटन पंचायत समिति के झाली जी का बराना गांव में आयोजित फोलोअप शिविर में 85 वर्षीय प्रभु लाल कम मिल रही पेंशन राशि में वृद्धि की आस लेकर पहुंचा था। उपखण्ड अधिकारी व प्रभारी को प्रार्थना पत्र दिया तो उन्होंने हाथों-हाथ विकास अधिकारी को जांच कर नियामानुसार पेंशन की राशि दिलाने के निर्देश दिए।
उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि पेंशन पोर्टल पर गलत जन्म तिथि अंकित होने के कारण प्रभुलाल को 750 रूपए प्रतिमाह ही पेंशन मिल पा रही थी। इसके बाद पेंशन पोर्टल पर जन्म तिथि को सही करवाया गया। अब प्रभुलाल को प्रतिमाह एक हजार रूपए की पेंशन मिलने लगेगी। पेंशन की राशि बढ़ने की जानकारी जब प्रभुलाल को दी गई तो, उसकी खुशी की ठिकाना नहीं रहा और चेहरा खुशी से खिल उठा। प्रभुलाल फोलोअप कैंप में मिली राहत के लिए प्रशासन और राज्य सरकार आभार जताते हुए अपने घर लौट गया।