ताजातरीनराजस्थान

लक्ष्मीनाथ मंदिर में पोषबड़ा महोत्सव 27 दिसंबर को

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिले के प्रसिद्ध ऐतिहासिक लक्ष्मीनाथ मंदिर में हर वर्ष की भांति इस बार भी पोषबड़ा महोत्सव 27 दिसंबर शनिवार को श्रद्धा ओर उल्लास के साथ मनाया जाएगा। मंदिर में 21 दिसंबर रविवार को धर्म ध्वजा फहराई जाएगी।
कार्यक्रम संयोजक राज कुमार दाधीच, अध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि 21 दिसंबर को सुबह 11 बजे मंदिर के शिखर पर भगवान लक्ष्मी नाथ की वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना कर समारोह पूर्वक धर्म ध्वजा फहराई जाएगी। धर्म ध्वजा को पुरानी कोतवाली स्थित राव भाव सिंह के यहां से तिलक चौक, जगदीश मंदिर होते हुए लक्ष्मी नाथ मंदिर जुलूस के रूप में लाया जाएगा।
उपाध्यक्ष मनीष सिसोदिया, सचिव रवि कुमार शर्मा ने बताया कि 27 दिसंबर शनिवार को प्रात 11 बजे मल मास ओर धर्म ध्वजा पर कथा का वाचन प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य भूपेंद्र शास्त्री द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर बड़ा रामद्वारा पीठाधीश्वर आत्माराम महाराज आशीर्वचन देंगे। कोषाध्यक्ष विश्वनाथ भारद्वाज, राम स्वरूप सोनी ने बताया कि सायं 4 बजे भगवान लक्ष्मीनाथ की महाआरती होगी। इस के बाद में पौष बड़ा का भोग लगाकर प्रसादी वितरित की जाएगी।
संयोजक राजकुमार दाधीच ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शनिवार एक बैठक में उत्सव की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में रणजीत शर्मा, लक्ष्मण सिंह, सलिल भाटी, अभिषेक सिसोदिया, ऋतुराज दाधीच, पंकज दाधीच, सुरेंद्र भारद्वाज, राजेंद्र भारद्वाज, देवी शंकर श्रृंगी, संजय तारवान, गिरीश सोनी, शैलेन्द्र लखोटिया, हरि ओम कश्यप, अनिल दाधीच, दिनेश शर्मा, गणेश सोनी, राम लक्ष्मण सोनी आदि शामिल रहे।