चारभुजा नाथ मंदिर में ‘पोष बड़ा महोत्सव’ 7 दिसंबर से हर रविवार वितरित होगा पुआ-पकौड़ी और कत का प्रसाद
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-श्री चारभुजा नाथ मंदिर में शीत ऋतु के आगमन और पौष माह के उपलक्ष्य में, श्रद्धा और स्वाद के अनूठे संगम ‘पोष बड़ा महोत्सव’ शुरू होने जा रहा है। श्री चारभुजा विकास समिति के तत्वावधान में यह महोत्सव 7 दिसंबर, रविवार से प्रारंभ होगा, जिसमें चारभुजानाथ को भोग लगाकर पुआ, पकौड़ी और कत का प्रसाद वितरित किया जाएगा।
श्री चारभुजा विकास समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर पूर्व राजपुरोहित परिवार के सदस्य रमेश शर्मा “बना” और राजेश शर्मा मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहेंगे।
मंदिर के पुजारी पंडित गणेश शर्मा द्वारा श्री चारभुजा नाथ का विशेष श्रृंगार और पूजा-अर्चना की जाएगी। रविवार को सुबह 6 बजे मंगला आरती के साथ महोत्सव की शुरुआत होगी। पारीक ने बताया कि पौष माह के प्रत्येक रविवार को महोत्सव इसी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मंगला आरती के पश्चात उपस्थित सभी श्रद्धालुओं में पुआ, पकौड़ी और कत का पारंपरिक प्रसाद वितरित किया जाएगा।
