मध्य प्रदेश

थाना प्रभारी ने महिला पर अपराध को लेकर जगरुकता रैली निकली

फूप.ShashiKantGoyal/ @www.rubarunewsworld.com>>  एसडीओपी सुरेंद्र सिंह तोमर फूप थाना प्रभारी रविंद्र तोमर एसआई देवदीन अनुरागी एस आई क्रांति राजपूत द्वारा महिलाओं पर बाढते आपराध को लेकर नारी के सम्मान और  सुरक्षा के लिए रैली आयोजित की कई एक नाटक द्वारा के माध्यम से बच्चियों को अवगत कराया जा रहा है कि किसी मनचले या किसी शरारती तत्व द्वारा आपके साथ कोई भी चाल फरेब होता हैं तो इसकी जनकारी या तो आप आपने परिवार मे माता पिता से बताये और फिर थाने मे आकर अवगत कराए किसी भी कोचिंग सेंटर या गली मोहल्ले कोई भी बदमास युवक आवरागर्दी करते हुए पाए जाये तो उसकी सूचना थाने मे देकर ऐसे शरारती तत्व को पकड़वाना चाहिए  जिससे कि नगर मे बच्चों के साथ कोई दुव्यवहार ना हो और उनको आगे बढने की हिम्मत मिलती रहे इसमें मे उनके परिवार वालो को उनका साथ देना चाहिये और थाना प्रभारी तोमर ने बतया कि कोई भी गलत कार्य पर उसको कानून द्वारा तीन साल की सजा के साथ धारा 354 के कुछ उप धाराओं का मचन करके नुकड़ नाटक के माध्यम और जगरुकता रैली निकाल कर बतया अगर महिलाएं को कोई भी परेशान करता हैं गंदी नजर से देखता हैं या कोई गलत टिप्पणी करता हैं तो किलाफ धारा 354 के तेहत तीन साल की सजा हो सकती है इतना ही नहीं थाना प्रभारी रविंद्र तोमर ने समस्त स्टाप थाना फूप ने आमजन व पडऩे लिखने वाले बच्चो के साथ मिलकर सम्मान अभियान का एंवम हम नारी का सम्मान करेगे गीत गाकर अभियान को पचरित किया गया व लड़कियों को गुड्डी बनने की प्रेरणा दी गई।