2 अवैध/ मॉडिफाइड साइलेंसर बाईकर के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूंदी पुलिस ने 2 अवैध/ मॉडिफाइड साइलेंसर बाईकर के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 125 बिना मानक , पटाखा साइलेंसर तथा अत्यधिक आवाज करने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर को बुलडोजर चलवा कर नष्ट किया गया।जिला पुलिस अधीक्षक बूंदी राजेन्द्र कुमार मीणा आई.पी.एस. ने बताया की यातायात पुलिस बून्दी द्वारा आज 2 अवैध/ मॉडिफाइड पटाखा साइलेंसर बाईकर के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये वर्ष 2025 में खुलवाये गये 125 अवैध/ मॉडिफाइड पटाखा साइलेंसर को पुलिस लाईन में रोड पर कुचल कर नष्ट किया गया।
यातायात प्रभारी बहादुर सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में यातायात पुलिस बून्दी द्वारा शनिवार को दो पटाखा बाईक को जप्त कर उनके मॉडिफाइड साइलेंसर खुलवा कर यातायात नियमो के उलंध्धन की कार्यवाही की गई। साथ ही वर्ष 2025 में अब तक खुलवाये गये 125 मॉडिफाइड साइलेंसर को पुलिस लाईन के अन्दर रोड पर सजाए गए। फिर पुलिस ने बुलडोजर वाले रोड रोलर बुलवाकर उन्हें एक.एक कर कुचल कर नष्ट किया गया। वाहन चालकों को भविष्य में नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों विशेषकर बाइकों में अवैध व मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर न केवल कानून का उल्लंघन है , बल्कि आमजन, मरीजों, बुजुर्गों व विद्यार्थियों के लिए परेशानी का कारण बनता है। ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपने वाहनों में कंपनी द्वारा निर्धारित मानक साइलेंसर का ही उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।
