ताजातरीनराजस्थान

कविता संकलन रिफ्लेक्शन्स अनबाउंड का हुआ विमोचन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- सोमवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने राजकीय महाविद्यालय बूंदी में पदस्थापित अंग्रेजी विषय के सहायक आचार्य डॉ. विकास राठौर द्वारा लिखित पुस्तक रिफ्लेक्शन्स अनबाउंड का विमोचन किया। यह पुस्तक राठौर द्वारा रचित कविताओं का संकलन है। सभी कविताएं अंग्रेज़ी भाषा में लिखी गई है। ये कविताएं प्रकृति, प्रेम, आदि विभिन्न विषयों पर आधारित है।
जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने पुस्तक में वर्णित विषय वस्तु की सराहना करते हुए इस पुस्तक को साहित्य के विद्यार्थियों और काव्य प्रेमी पाठकों के लिए रुचिपूर्ण बताया। इन्होंने इस तरह के सहज साहित्य सृजन की आवश्यकता भी जताई। डॉ. विकास राठौर ने बताया कि यह पुस्तक अंग्रेजी काव्य के मूलभूत पक्षों से संबंधित है, जिससे साहित्य के विद्यार्थियों में साहित्य के प्रति रुचि उत्पन्न हो और वे भी साहित्य में योगदान करने को प्रेरित हो। पुस्तक अंग्रेजी भाषा में लिखी गई है।
जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा द्वारा पूर्व में भी डॉ. विकास राठौर की एक अन्य पुस्तक ‘इंट्रोडक्शन टू इंग्लिश लिटरेचर’ का विमोचन किया गया था जो कि अंग्रेजी साहित्य के मूलभूत पक्षों को बहुत आसान भाषा में समझाने वाली पुस्तक है और अंग्रेजी के प्रत्येक विद्यार्थी के लिए एक उपयोगी पुस्तक है।