राजकीय आईटीआई बूंदी में 8 दिसंबर को लगेगा पीएमएनएएम मेला
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राज्य शिक्षुता सलाहकार एवं निदेशक शिक्षुता, प्राविधिक शिक्षा जयपुर के निर्देशानुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) बूंदी में आगामी 8 दिसंबर 2025 (द्वितीय सोमवार) को ‘प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले’ (PMNAM) का आयोजन किया जा रहा है।
आईटीआई, बूँदी के उपनिदेशक (प्रशिक्षण) फूलचंद मीणा ने जानकारी दी कि इस मेले में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, जयपुर विद्युत वितरण निगम, अडानी विलमर, गोदरेज एग्रोवेट, एसीसी लिमिटेड लाखेरी, श्री शंकर गौरी एग्रो और पैरामाउण्ट राइस लिमिटेड जैसे जिले के प्रमुख प्रतिष्ठित संस्थान भाग लेंगे। जिले की सभी राजकीय एवं निजी आईटीआई से विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवा इस मेले में शामिल होकर इन उद्योगों में शिक्षु (Apprentice) के रूप में चयनित हो सकते हैं। मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों और प्रतिष्ठानों को https://www. apprenticeshipindia.gov.in/ mela-registration लिंक पर जाकर क्रमशः ‘Candidates Option’ और ‘Establishments Option’ का चयन कर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।
