ताजातरीनराजस्थान

फागोत्सव में फूलों की होली खेल ली सहयोग, सामाजिक एवं स्वास्थ्य संवर्द्धन की शपथ

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जैन सोशल ग्रुप बूंदी के द्वारा आयोजित फागोत्सव में महिलाओं ने एक दूसरे के साथ फूलों की होली खेली एवम्  गुलाल से रंग लगाया।
कार्यक्रम की प्रभारी शिब्बू सोगानी एवं तृप्ति गंगवाल ने भगवान महावीर के दीप प्रचलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की। फागोत्सव में पूजा छाबड़ा एवं प्रियंका गोधा के द्वारा फाग उत्सव पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। जैन सोशल ग्रुप की सचिव संगीता छाबड़ा ने बताया कि सभी सदस्यों ने आने वाले दिनों में समाज लिए धार्मिक कार्यक्रमों में सहयोग, सामाजिक एवं स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए लाने की  शपथ ली। कार्यक्रम के समापन  में ग्रुप की अध्यक्ष एकता कासलीवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एकता पापड़ीवाल ने किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष निधि गंगवाल, कोषाध्यक्ष नीतू कासलीवाल दीपा कासलीवाल, एकता गंगवाल, दीक्षिता कासलीवाल, सरोज लुहाड़िया, भावना गंगवाल, शिल्पा जैन, नीलम पांड्या, शालु कटारिया, सुनीता गंगवाल, अनिता गंगवाल, अंजना नोसंदा, अनिता शाह, राखी अजमेरा , मिली रावका, टीना छाबड़ा आदि उपस्थित रही।