सह पंच ज अभियान के तहत वृक्षारोपण किया Planted trees under the Sah Panch J campaign
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर श्री दीपेश कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में पैरालीगल वालेंटियर्स के समन्वय से आज शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय, श्योपुर में बाल शोषण व उससे संबंधित कानूनी विषय के प्रति जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया व साथ ही श्री पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व श्रीमती शिखा शर्मा जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा नालसा व सालसा की योजनाओं के प्रति जागरूकता हेतु विधिक साक्षरता शिविर सह पंच ज अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राओं को श्री पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर द्वारा नालसा व सालसा की योजनाओं, बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवायें एवं उनके संरक्षण हेतु सहायता योजना, बाल यौन शोषण व उससे संबंधित कानूनी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बच्चों के साथ होने वाली हिंसा, बाल अपराध, आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर के पैरालीगल वालेंटियर्स भारत भूषण पाईग, श्रीमती संगीता गुप्ता, खेमराज आर्य, टीकासर बंसल, एवं राजा खांन द्वारा बाल यौन शोषण के संबंध में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई, जिसमें बच्चों का यौन शोषण किस तरह किया जाता है के बारे में बताया। इस नाटक के दौरान पी0एल0व्ही0 द्वारा 02 प्रस्तुति दी गई जिसमें पहली प्रस्तुति में शिक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं को किस तरह से पढाई न करने, एक्सेट्रा क्लास लेने व अपने पास बैठाकर बेड टच करते हुये दिखाया जिसमें छात्र अपने पिताजी को पूरी बात बताकर उसकी शिकायत विद्यालय के प्राचार्य से की ताकि उस शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जा सकें।
सह पंच ज अभियान के तहत वृक्षारोपण किया Planted trees under the Sah Panch J campaign
दूसरी प्रस्तुति में घर के अंदर किस तरह से यौन शोषण होता है, के बारे में छात्राओं को जागरूक किया। उक्त प्रस्तुति में करीबी रिश्तेदार द्वारा बालिका को अनचाहे तरह से छूने, उसकी बात न मानने पर धमकी देने को बताया जिस पर लड़की द्वारा उक्त घटना के बारे में अपनी मॉं को बताया परंतु मॉं ने उल्टा अपनी लड़की को डाट लगा दी कि उससे, उसका खून का रिश्ता है, वो ऐसी हरकत नहीं कर सकता है, इस पर लड़की घबराकर कही नहीं जाती है और परेशान रहती है इस पर लड़की के पिताजी द्वारा उससे बात करते हुये पाया कि उसके साथ यौन शोषण हो रहा है तत्पश्चात पिताजी द्वारा उस रिश्तेदार को घर से बाहर निकलवा दिया गया। उक्त दोनों प्रस्तुति के माध्यम से इस बात से अवगत कराया गया कि समाज में किस तरह से बच्चों के साथ घटना घटित होती है, और इसको किस तरह से हम रोक सकते है।
इसी क्रम पंच ज अभियान के तहत विद्यालयीन परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें मुख्यतः आम, शीशम, आंवला सहित 05 पौधे रोपित किये गये।
उक्त कार्यक्रम के दौरान पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर, श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्योपुर, विद्यालयीन शिक्षकगण, पैरालीगल वालेंटियर्स भारत भूषण पाईग, श्रीमती संगीता गुप्ता, खेमराज आर्य, टीकासर बंसल, एवं राजा खांन एवं 53 छात्राएं उपस्थित रहें।