ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

एक पेड मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण आयोजित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से सम्बद्ध संस्था अजलान सेवा समिति द्वारा आज ग्राम धीरोली में एक पेड मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया, जिसके तहत नीम, जामुन एवं अमरूद के पौधे लगायें गये।

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी द्वारा 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान की शुरुआत की थी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से निजात पाना एवं इस धरा के भविष्य को सुरक्षित रखना है, इस हेतु पर्यावरण के संरक्षण के लिए काम कर रहे अजलान सेवा समिति के अध्यक्ष  राजा खान ने बताया कि आज ग्राम पंचायत धीरोली में ग्राम पंचायत भवन पर एक संगोष्ठी भी आयोजित की गई जिसमें सरपंच, सचिव एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष  राजा खान, सदस्य  धर्मराज आदिवासी, सरपंच प्रतिनिधि  लखमीचंद मीणा, सचिव रमेश जाटव, ग्राम रोजगार सहायक  रमेश बैरवा आदि उपस्थित थे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com